[post-views]

भीषण गर्मी में बढ़ रहे डेंगू के मामले

265

-15 मरीज आए सामने
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच दिल्ली में डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं। एमसीडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मई में डेंगू के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 15 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक डेंगू से किसी की मौत की खबर नहीं आई है। एमसीडी के मुताबिक इस साल एक जनवरी से लेकर 26 मई तक दिल्ली में कुल 19 हजार 205 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है।

इसके अलावा 24 हजार के करीब लीगल नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस देने के बाद भी जिनके यहां मच्छरों के प्रजनन के लिए उपयुक्त माहौल मिला, ऐसे 1730 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। एमसीडी के मुताबिक मच्छरों का लार्वा मिलने के सबसे ज्यादा मामले साउथ दिल्ली में सामने आए हैं। यहां नौ हजार 972 घरों में लार्वा मिला है। इसके बाद नॉर्थ दिल्ली का नंबर आता है।

Comments are closed.