[post-views]

शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ का काफी वक्त से इंतजार

104

मुंबई। बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान के चाहने वालों को उनकी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ का लंबे समय से इंतजार हैं। ईद पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। शाहरुख ने इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है और यह 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी। इसके लिए उन्होंने फिल्म में उनके कैरक्टर बउआ सिंह का एक ट्विटर अकाउंट भी क्रिएट कर दिया है।

इसी प्रमोशन के सिलसिले में शाहरुख, बउआ सिंह के साथ मजेदार मजाकिया ट्वीट भी कर रहे हैं। ट्विटर पर बउआ सिंह ने शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, ‘अरे भाई शाहरुख, मेरी मम्मी ने आज आपको बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट दिया। बोलीं, आप मेरे जैसे दिखते हैं। हमने कहा कि डिंपल तो सेम हैं पर ड्रेसिंग सेंस अपना थोड़ा ठीक करो गुरू!’ शाहरुख ने इस बात का मजेदार जवाब भी दिया। शाहरुख ने कहा, ‘बउआ सिंह मेरी मम्मी कहती थीं कि आदमी कपड़े बनाता है, कपड़े आदमी को नहीं। आपकी डीपी देखकर लगता है कि सात जन्म में भी मेरा ड्रेसिंग सेंस आप सा नहीं हो पाएगा। बाकी डिंपल्स हैं मेरे आपके जैसे, उसके लिए थैंक्स। तुम बहुत कच्छे इंसान ,,,, ऊप्स, अच्छे इंसान लगते हो।’

Comments are closed.