[post-views]

गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, 1993 मुंबई धमाके के आरोपी अहमद मोहम्मद लंबू को किया गिरफ्तार

56

मुंबई : गुजरात एटीएस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शुक्रवार(1 मई) को एटीएस की टीम ने 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अहमद मोहम्मद लंबू को धारिया से गिरफ्तार किया है. लंबू को दाउद इब्राहीम का काफी करीबी माना जाता है, जिसे एटीएस की टीम ने गुरुवार देर रात एक ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लंबू अर्जुन गैंग का हिस्सा था, जिसमें मुसाफिर खाना, फिरोज अब्दुल, राशिद खान जैसे आतंकी शामिल हैं.

कब हुआ था मुंबई में सीरियल ब्लास्ट
बता दें कि 12 मार्च, 1993 को दोपहर के बाद मुंबई के कई इलाकों में एक के एक बाद एक कुल 13 सीरियल बम धमाके हुए थे. इन धमाकों में 257 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल थे. कहा जाता है कि देश के इतिहास में पहली बार इस तरह के सीरियल बम ब्‍लास्‍ट हुए. धमाके के लिए आरडीएक्‍स का इस्‍तेमाल हुआ. बाही मचाने के लिए तीन हजार किलो से भी ज्‍यादा आरडीएक्‍स मुंबई में समुद्र के किनारे उतारा गया था, जबकि इनमें से सिर्फ 10 फीसदी ही इस्‍तेमाल हुआ था.

Comments are closed.