लंदन । भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मंगलवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज की तैयारियों में लगे हैं। हार्दिक ने जहां पहले अभ्यास सत्र में धीमी गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया वहीं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद हार्दिक से ओर अधिक प्रभावी गेंदबाजी की उम्मीदें जताई जा रही है। नेट्स पर हार्दिक ने रोहित शर्मा को काफी लंबे समय तक गेंदबाजी की। वह लगातार टीम इंडिया के उप कप्तान से फीडबैक भी लेते रहे।
तेज गेंदबाज उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल ने भी जमकर अभ्यास किया। दूसरी नेट पर धवन ने शॉर्ट पिच गेंदों पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उन्होंने भारी प्लास्टिक गेंद से थ्रो डाउन पर अभ्यास किया ताकि वे आसानी से अतिरिक्त उछाल का सामना कर सकें। कप्तान विराट कोहली को सहायक कोच संजय बांगड़ ने थ्रो डाइन से अभ्यास कराया।
Comments are closed.