[post-views]

निफ्टी 10081 के रिकॉर्ड हाई पर, सेंसेक्स ने भी छुआ 32584 का स्तर

63

नई दिल्ली । फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी न करने के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में निफ्टी पहली बार 10050 के स्तर के पार खुला है। वहीं, सेंसेक्स ने भी 32584 का उच्चतम स्तर छुआ है। साथ ही बैंक निफ्टी की भी रिकॉर्ड ओपनिंग देखने को मिली है। करीब 9.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 173 अंक की तेजी के साथ 32555 के स्तर पर और निफ्टी 60 अंक की तेजी के साथ 10080 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है। जुलाई महीने के वायदा बाजार की एक्सपायरी के कारण आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.58 फीसद और स्मॉलकैप में 0.54 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में तेजी
फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को बरकरार रखने के चलते बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए है। इसका असर आज एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 0.10 फीसद की बढ़त के साथ 20069 के स्तर पर, चीन का हैंगसैंग 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 27061 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 2439 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन का शांघाई 0.33 फीसद की कमजोरी के साथ 3237 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बुधवार को अमेरिका में ब्याज दरों को यथागत रखने के चलते बाजार तेजी के साथ बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 21711 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.03 फीसद की बढ़त के साथ 2477 के स्तर पर और नैस्डैक 0.16 फीसद की तेजी के साथ 6422 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो गुरुवार को निफ्टी बैंक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इसने 24882.75 का रिकॉर्ड स्तर हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर (1.79 फीसद) में देखने को मिल रही है। वहीं, ऑटो (0.47 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.84 फीसद), एफएमसीजी (0.30 फीसद), आईटी (0.90 फीसद), मेटल (0.05 फीसद) और फार्मा (0.17 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

येस बैंक टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 44 हरे निशान में और 7 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी येस बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और आईशर मोटर्स के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट सिप्ला, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को और इंफ्राटेल के शेयर्स में है।

आज निफ्टी में शुमार 9 कंपनियों के तिमाही नतीजे
गुरुवार को निफ्टी में शुमार नौ कंपनियों के वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही के नतीजे जारी होंगे। इनमें डॉ रेड्डी, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारुति, आइडिया, आईडिएफसी बैंक, रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।

Comments are closed.