[post-views]

यूएस ओपन 2017 बैडमिंटन: हमवतन परुपल्ली कश्यप को हराकर प्रणॉय ने जीता खिताब

61

PBK NEWS | कैलिफोर्निया: अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब एचएस प्रणॉय ने जीतकर अपना नाम स्वर्णिम अच्छरों से देश के इतिहास में दर्ज करा लिया हैं. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने कैलिफोर्निया में जारी अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है.

पुरुष एकल वर्ग के रविवार रात खेले गए फाइनल में प्रणॉय ने हमवतन परुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की. भारतीयों के लिए यह सुनहरा अवसर था जब यूएस ओपन बैडमिंटन के खिताबी मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ियों की भिड़ंत हुई.

इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्रणॉय पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया था. यह प्रणॉय का पहला अमेरिकी ओपन खिताब है और उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रचा है.

Comments are closed.