[post-views]

रायन के नन्हे छात्रों ने तरबूज़ के प्रयोग का दिया मश्वरा

117

गुरुग्राम 3 अगस्त (अजय) : राष्ट्रीय तरबूज़ दिवस के उपलक्ष्य में रयान इंटरनेशनल स्कूल,सोहना रोड गुरुग्राम की कक्षा चार के छात्रों ने तरबूज़ के उपयोग के फायदों के बारे में बताया एक टॉक शो के माध्यम से उन्होंने बताया की गर्मी के इस फल के उपभोग से स्किन सुन्दर ,बाल   लम्बे तथा शरीर में  जल की मात्रा भरपूर रहती है  यह फल कैंसर प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ता है तथा ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखता है गर्मी से निपटने तथा भूख बढ़ाने के लिए भी यह अच्छा साधन है प्रधानाचार्या पीया शर्मा ने विद्यार्थिओं को फलों का प्रचुर मात्रा में सेवन करने की सलाह दी

Comments are closed.