[post-views]

सेना पर निपाह वायरस का ‘हमला’, एक जवान की मौत, ‘रेड अलर्ट’ पर बाकी सैनिक

80

नई दिल्ली: केरल में निपाह वायरस का आतंक अभी थमा नहीं है. इसकी जद में आकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केरल में दो और लोगों की मौत के बाद निपाह वायरस से मौत का आंकड़ा 15 हो गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी केरल में 9 लोग इससे संक्रमित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. निपाह वायरस ने अब भारतीय सेना पर अटैक किया है. केरल के एक जवान की निपाह वायरस के चलते मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोलकाता में तैनात सैनिक की पांच दिन से वायरस से पीड़ित था.

फौजी की निपाह वायरस से मौत
कोलकाता के फोर्ट विलियम में तैनात केरल के एक सैनिक की संदिग्ध निपाह वायरस के संक्रमण से मौत हो गई. रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, 28 वर्षीय सैनिक को कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पांच दिन बाद उसकी मौत हो गई. केरल के पलक्कड़ जिले के रहने वाले सीनू प्रसाद का शव केरल नहीं लाया गया और कोलकाता में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Comments are closed.