[post-views]

स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां बढ़ी, अब 8 जुलाई से खुलेंगे सभी स्कूल

67

हरियाणा सरकार ने गर्मी के मौसम को देखते हुए स्कूली बच्चों को राहत पहुचाने के लिए सभी स्कूलों में (सरकारी और प्राइवेट) मे एक सप्ताह के लिए छुट्टियाँ बढ़ाने का निर्णय लिया है। बच्चों के स्कूल अब आठ जुलाई को खुलेंगे। पहले सभी स्कूल 1 जुलाई से खुलने थे। सेकेंडरी एजुकेशन के महानिदेशक की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार ये आदेश सभी कक्षाओं और सभी स्कूलों के लिए है। रविवार दोपहर को दिल्ली सरकार ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया था लेकिन वहां छुट्टी आठवीं कक्षा तक के लिए बढ़ाई गई थी।[os-widget path=”/opinionstage/help-us-improve-opinion-stage1″]

Comments are closed.