[post-views]

जम्मू-कश्मीर: रामबन में खड्ड में गिरी एसयूवी, 11 लोगों की मौत की पुष्टि, कई घायल

98

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कार के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से चार महिलाओं एवं पांच बच्चों सहित 11 लोगों की शनिवार को मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चंद्रकोट से राजगढ़ जा रही थी और इसमें 15 यात्री सवार थे. सुबह करीब साढ़े दस बजे कुंडा नाला के पास चालक के कार पर से नियंत्रण खो देने के बाद वह करीब 500 फुट गहरे खड्ड में गिर गई.

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ मिल कर पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और घटनास्थल से शव एवं घायलों को बाहर निकाला. अधिकारी ने बताया कि छह लोग मौके पर मृत पाए गए जबकि अन्य पांच की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. साथ ही उन्होंने बताया कि वाहन चालक समेत तीन अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें विशेष उपचार के लिए जम्मू ले जाया गया है.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/

Comments are closed.