[post-views]

12 मई को क्षेत्र की जनता भाजपा को मतदान करें : धर्मबीर डागर

149

गुड़गांव (अजय) : ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य धर्मवीर डागर ने आज बोलते हुए कहा कि गुड़गांव क्षेत्र की जनता पूर्ण रूप से जागरूक होकर 12 मई को मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें और मतदान जरूर करें। धर्मवीर डागर ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर हमें एकजुटता दिखाते हुए मतदान जरूरी करना चाहिए। मतदान करने से लोकतंत्र में उन शक्तियों पर लगाम लगाने का कार्य होता है जोकि वोट नहीं हो पाने से सत्ता गलत हाथों में चली जाती है। जिससे लोकसभा सीट से जीतने वाला उम्मीदवार इस कुर्सी का निजी स्वार्थ पर इस्तेमाल कर सरकारी तथा जनता के धन का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार करने का कार्य करते हैं। यदि जागरूक मतदाता घरों से निकलकर रिकॉर्ड वोटिंग करें तो एक सही प्रतिनिधि चुनकर संसद में भेजा जा सकता है। जोकि क्षेत्र के लोगों की आवाज को बुलंद कर सकता है। गुड़गांव के लोगों को घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर गुड़गांव में हुए भाजपा सरकार में विकास कार्यों को देखते हुए कमल के निशान पर बटन दबाकर वोट करनी चाहिए, ताकि लोगों को फिर से एक ईमानदार और बेदाग छवि के नेता राव इंद्रजीत के रूप में सांसद मिल सके।

Comments are closed.