[post-views]

15 वर्षो से बादशाहपुर जनता की सेवा में समर्पित होकर किया काम : राकेश दौलताबाद

38

बादशाहपुर, 4 सितम्बर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बाद विधायक चुनाव लड़ने के रण में उतरे परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने लोगों से सम्पर्क स्थापित कर अपने 15 साल के कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि उन्होंने 15 वर्षो से बादशाहपुर जनता की सेवा में समर्पित होकर कार्य किया है राजनेतिक बैठक के दौरान आज राकेश दौलताबाद ने कहा कि उन्हें जब अपने क्षेत्र के गरीब लोगों की जरूरतों का पता चलता था तो उन्हें वह निस्वार्थ भाव से दूर करने पहुँच जाते है क्षेत्र में गरीब व् असहाय लोगों को बीमारी के दौरान उन्हें अपनी एम्बुलेंस के माध्यम अपनी निजी खर्च पर अस्पताल तक पहुंचा कर सेवा भाव में जुटे थे इसी दौरान लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर विधानसभा चुनाव लड़ाने के लिए मैदान में उतारा और सम्मानित वोट देकर चुनाव में मेरी बड़ी दस्तक दिलाने का कार्य किया राकेश ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए क्षेत्र की जनता ने उन्हें निस्वार्थ भाव से आगे बढ़ कर साथ दिया लेकिन चुनाव में लोगों में अफवाह फेला की बात कर लोगों को बरगलाने का कार्य किया जिसके चलते कुछ मार्जन से वह चुनाव जितने से रह गये लेकिन जनता ने इस बार साफ़ कर दिया है कि पिछली गलती को बिलकुल नही दोहराने देंगे और इस बार उन कमियों को पूरा करेंगे जोकि अभी तक रह गई थी और इस बार चुनाव लड़कर विधानसभा राकेश दोलताबाद को पहुँचाने का कार्य किया जाएगा

Comments are closed.