[post-views]

1500 से ज्यादा मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का होगा रेशनलाइजेशन : DC

43
गुरुग्राम 27 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना में 1500 से ज्यादा मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों की रेशनलाइजेशन की जाएगी, जिसे लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने जिला में कार्यरत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने इन प्रतिनिधियों से मतदान केन्द्रों की रेशनलाइजेशन को लेकर सुझाव भी मांगे और कहा कि सभी राजनैतिक दल 31 अगस्त तक अपने सुझाव जिला निर्वाचन कार्यालय में दे सकते हैं।
डा गर्ग ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायत के अनुसार जिन मतदान केन्द्रों या पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से ज्यादा है उन मतदान केन्द्रों का रेशनलाइजेशन या समायोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि जरूरत अनुसार नए मतदान केन्द्र भी बनाए जाएंगे। कुछ मतदान केन्द्रों के भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण उन केन्द्रों को बदलने के प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों से पड़ताल करवाने पर ज्ञात हुआ है कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1211 मतदान केन्द्रों में से 32 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जिनमें मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है। इनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनो के मतदान केन्द्र शामिल हैं। उपायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इन मतदान केन्द्रों के समायोजन अर्थात् रेशनलाइजेशन तथा नए बनाए जाने वाले केन्द्रों के बारे में सुझाव मांगे हैं। बैठक में बताया गया कि गुरुग्राम जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 1211 है जिनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 437 तथा शहरी क्षेत्रों में 774 मतदान केंद्र है। जिला के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1255230 है। चुनाव तहसीलदार राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को पात्रता की तिथि मानकर दिनांक 1 नवंबर 2021 से नए वोट बनवाने के लिए फार्म अप्लाई किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एनवीएसपी पोर्टल पर नए वोट बनाने के लिए फार्म ऑनलाइन भरे जा सकते हैं इसके अलावा, ऑफलाइन तरीके से मतदान केन्द्र पर जाकर बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) के माध्यम से भरे जा सकते हैं। फार्म के साथ आवेदक को अपना फोटोग्राफ ,आयु प्रमाण पत्र ,रिहायशी प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है । यदि किसी मतदाता का पुराना पहचान पत्र बना हुआ है तो उसका विवरण भी कॉलम में भरा जाना अनिवार्य है ।उन्होंने बताया कि ई-एपिक अर्थात डिजिटल कार्ड भी 1 जनवरी 2021 के बाद बने मतदाता वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। शेष मतदाताओं के लिए भी यह सुविधा शीघ्र ही शुरू होगी।
बैठक में बताया गया कि पिछले ई-एपिक डाउनलोड करने को प्रेरित करने के लिए मुहिम चलाई गई थी। इस दौरान काफी लोगों ने अपने ई-एपिक डाउनलोड भी किए। गुरुग्राम जिला में लगभग 11551 लोगों के ई-एपिक ईआरओ तथा बीएलओ के माध्यम से डाउनलोड करवाए जाने हैं। जिनमें से पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 2047 बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 3969 गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में 2956 तथा सोहना विधानसभा क्षेत्र में 2619 शामिल है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ,नगराधीश सिद्धार्थ दहिया, सोहना की एसडीएम चिनार चहल, गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, बहुजन समाज पार्टी तथा सीपीआईएम नामक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments are closed.