[post-views]

17 मई को कैप्टन अजय सिंह करेगें बूथ एजेंट धन्यवाद सभा

51

गुडग़ांव (अजय) : लोकसभा चुनाव में गुडग़ांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव आगामी 17 मई शुक्रवार को गुडग़ांव में बूथ एजेंट धन्यवाद सभा का आयोजन करेगें। जिसमें गुडग़ांव विधानसभा, बादशाहपुर विधानसभा, पटौदी विधानसभा एवं सोहना ब्लॉक के सभी बूथ एजेंटों को बुलाया जा रहा है। आज मीडिया के नाम ब्यान में कैप्टन अजय सिंह यादव ने बताया कि गुडग़ांव के सेक्टर 10 ए में निखिल गार्डन, नजदीक फायर स्टेशन में सायं 4 बजे इस जनसभा का आयोजन होगा। इसके लिए सभी बूथ एजेंटों को बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तरह मेवात में भी बूथ एजेंटों की मीटिंग ली जाएगी। मेवात के साथ तावडू ब्लॉक को भी बुलाया जाएगा और रेवाडी व बावल विधानसभा के एजेंटों की मीटिंग उन्होंने आज अपने निवास स्थान रेवाडी मॉडल टाउन में ली है। कैप्टन अजय सिंह ने बताया कि किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता एवं बूथ एजेंट बडे महत्वपूर्ण होते हैं। लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं एवं एजेंटों ने बडी मेहनत की है। इसके लिए वे सभी का धन्यवाद करते हैं और मैं अपील करता हूं कि आगामी 17 मई को गुडग़ांव विधानसभा, बादशाहपुर विधानसभा, पटौदी विधानसभा एवं सोहना ब्लॉक के सभी बूथ एजेंट यहां पर अवश्य पंहूचे। श्री यादव ने कहा कि लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ऐसा प्रतिनिधि चाहते है जो उनके बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करें और उनके दु:ख.दर्द में शामिल हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र केे लोग स्थानीय सांसद और भाजपा के कार्यकाल से पूरी तरह से असंतुष्ट है और बदलाव चाहते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र से उन्हें अपार स्नेह और समर्थन हासिल हुआ है, जिससे उनकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा चुनाव अभियान के दौरान किये गये प्रत्येक वायदे को पूरा किया जायेगा।

Comments are closed.