[post-views]

17 वर्ष की आयु में जिमी ने ही अभिनेत्री का यौन शोषण

68

लॉस एंजलिस  : अभिनेत्री एशिया अर्जेंटो ने दावा किया है कि 17 वर्ष की आयु में जिमी बेनेट ने ही उनका यौन शोषण किया था। अर्जेंटो के वकील मार्क जे हेलर ने टीएमजेड से कहा कि कैलिफोर्निया के मरीना डेल रे स्थित रिट्ज-कार्लटन होटल में 2003 में बेनेट ने अर्जेंटो पर यौन हमला किया था और वह खुश किस्मत थे कि अर्जेंटो ने उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया।

मालूम हो कि एशिया अर्जेंटो संगीतकार जिमी बेनेट के यौन शोषण की आरोपी रह चुकीं है।  पिछले महीने यह खुलासा हुआ था कि बेनेट द्वारा 17 वर्ष की आयु में उस पर अर्जेंटो द्वारा यौन शोषण करने का आरोप लगाने के बाद अर्जेंटो ने बेनेट को चुपके से रुपये दिए थे। अर्जेंटो के वकील के अनुसार, उनके प्रेमी एंथनी बौर्डेन ने अदालत के बाहर समझौते के तहत बेनेट को देने के लिए 3,80,000 डॉलर की व्यवस्था की थी।

हेलर ने कहा कि ‘लैंड ऑफ द डेड’ स्टार ने बेनेट को समझौते की राशि के 1,30,000 डॉलर देने से मना कर दिया, क्योंकि वह समझौता करने के बाद बौर्डेन ने जून में आत्महत्या कर ली थी। अभिनेत्री के प्रेमी एंथनी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सकाह कि उसकी असली वजह क्या थी।

Comments are closed.