[post-views]

2 बार जनता ने वोटों से भरी झोली, इस बार जरुर दिलाएगी जीत : राकेश दोलताबाद

43

बादशाहपुर, 5 सितम्बर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक उम्मीदवार के तौर पर उतरें राकेश दौलताबाद इन दिनों लोगों से मिलकर अपने चुनाव प्रचार में जुटे है राकेश ने लोगों के बिच मिलते हुए आज कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना बेटा व् भाई मानते हुए वोटों से उनकी दोनों बार झोली भरने का कार्य किया है जिसको वह कभी भूल नही सकते वही उन्होंने कहा कि उन्हें इस बार पूरी उम्मीद और आशा है कि क्षेत्र की जनता एक जुट होकर बड़े ब्रांड को न चुनकर अपने बिच रहने वाले अपने भाई व् बेटा राकेश दौलताबाद को पहले की तरह बम्पर वोटों से झोली भरने का कार्य करेगी और इस बार हर हाल में रिकॉर्ड मतों से जिताने का कार्य करेगी राकेश ने कहा कि क्षेत्र की जनता एकजुट होकर इस बार उन्हें चुनाव जताने का निर्णय ले चुकी है जिसके समीकरण उनकी होने वाली पंचायतों में देखने को मिल रहा है जहां लोग भारी संख्या में पहुँच कर उन्हें समर्थन करते हुए चुनाव में जिताने का भरोसा दिला रहे है जनता का यही विश्वास उनका होसला है और इसी होसले से इस बार वह पूरी ताकत लगाकर चुनाव लड़ने का कार्य करेगें और चुनाव जीत कर इस की जनता की सेवा में जुटने का कार्य करेगें

Comments are closed.