[post-views]

Independence day : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस के 21 जवानों को वीरता पुरस्कार

55

PBK NEWS | नई दिल्ली: देश में तमाम ऐसे मौके आते हैं जब वर्दी में नौकरी कर रहे लोगों को अपनी जान पर खेककर देश की रक्षा करनी होती है. ऐसे में दिल्ली में दिल्ली पुलिस के जवान भी कई मौके पर वीरता का परिचय देते हैं.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल दिये जाने वाले वीरता पुरस्कारों से सम्मानित जवानों में इस साल दिल्ली पुलिस के 21 जवान शामिल हैं. विशिष्ट सेवा के लिये छह महिला पुलिसकर्मियों सहित दिल्ली पुलिस के 21 जवानों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है.

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेवानिवृत्त) एस के गिरि को वीरता के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अभियान) रॉबिन हिबु और सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश चंद त्यागी को विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया है.गौरतलब है कि आज देश अपनी आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है.

 

Comments are closed.