PBK NEWS | चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य में पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बदलाव किया है। सरकार ने राज्य में 13 आइएएस अधिकारियों के बाद पुलिस प्रशासन में फेरबदल किया है। सरकार ने 16 आइपीएस, तीन एचपीएस और दो डीएसपी के तबादला आदेश जारी किए हैं। सरकार ने सिरसा, पंचकूला, कैथल, फतेहाबाद और दादरी के पुलिस अधीक्षकों को स्थानांतरित कर दिया।
महेंद्रगढ़-नारनौल का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार भी खत्म हो गया है। एसपी रेलवे अंबाला कमलदीप गोयल महेंद्रगढ़-नारनौल के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दो दिन पहले ही महेंद्रगढ़ को नया पुलिस कप्तान मिलने का संकेत दिया था।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही आइपीएस अधिकारी चारू बाली को पंचकूला में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का आइजी नियुक्त किया गया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो पंचकूला के आइजी डा. एम रवि किरण को आइजी जेल पंचकूला लगाया गया है। स्टेट क्राइम ब्यूरो के आइजी सौरभ सिंह को गुरुग्राम में एसटीएफ के आइजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
अधिकारी कहां से कहां
अश्विन शैणवी एसपी सिरसा एसपी सिक्योरिटी
सिमरदीप सिंह डीएसपी गुरुग्राम ट्रैफिक एसपी सिरसा
हामिद अख्तर एसपी पंचकूला मुख्यालय एसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो
राजेंद्र सिंह मीणा एसपी होमगार्ड पंचकूला एसपी एचपीए मधुबन
सुमेर प्रताप सिंह एसपी कैथल एसपी टेलीकॉम व एसपी लॉ एंड आर्डर का अतिरिक्त कार्यभार
हिमांशु गर्ग एएसपी बहादुरगढ़ एसपी चरखी दादरी
आस्था मोदी डीसीपी फरीदाबाद एनआइटी एसपी कैथल
वसीम अकरम एडीसी राज्यपाल एसपी सीआइडी
गंगाराम पूनिया एसपी सिक्योरिटी एडीसी राज्यपाल
कुलदीप सिंह एसपी फतेहाबाद डीसीपी गुरुग्राम पूर्वी
सुनील कुमार एसपी चरखी दादरी एसपी हरियाणा लोकायुक्त
समिति चौधरी एसपी लोकायुक्त एसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो
दीपक सहारन डीसीपी गुरुग्राम पूर्वी एसपी फतेहाबाद
विनोद कुमार एसपी टेलीकॉम पंचकूला एसपी अंबाला रेलवे
कीरत पाल एसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो डीसीपी फरीदाबाद एनआइटी
ऊषा देवी डीएसपी यमनुानगर एसीपी गुरुग्राम
वीर सिंह डीएसपी सीआइडी एसीपी पटौदी
NEWS SOURCE :- www.jagran.com
Comments are closed.