[post-views]

233 ग्राम सोना बरामद, मोजे में छिपाकर ले जाना वाला तस्‍कर गिरफ्तार

51

PBK NEWS | हैदराबाद । हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक स्‍मगलर के पास से पुलिस ने 233 ग्राम सोना बरामद किया।

7,08,320 रुपये के मूल्‍य वाले सोने के बिस्‍कुट को आरोपी शख्‍स ने अपने मोजे में छिपा रखा था।

इस वर्ष अप्रैल से अक्‍टूबर के बीच कस्‍टम विभाग ने सोना की तस्‍करी कर रहे करीब 93 लोगों को पकड़ा है। पिछले साल 25 मामले दर्ज हुए थे जबकि कस्‍टम द्वारा 11.453 किग्रा सोना जब्‍त किया गया था। एक सीनियर कस्‍टम अधिकारी ने बताया कि विभाग के इंटेलीजेंस नेटवर्क को सख्‍त किया गया है जो इन स्‍मगलरों को पकड़ने में मदद कर रही है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.