[post-views]

27 अगस्त को निगम चुनाव की घोषणा, 24 सितम्बर को वोटिंग !

64

गुड़गांव, 24 अगस्त (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर आरक्षित वार्ड की सूचि आज जारी कर दी गई है जानकारी के अनुसार नगर निगम के वार्ड 11-17, 7(w), 1(w) तथा 25-21 को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है वही BC केटागिरी के लिए 31-24 वार्ड को रिजर्व किया गया है इसके अलावा महिला उम्मीदवार के लिए 32-35-9-5-16-27-33-22-2-26 को आरक्षित किया है बाकी बचे वार्ड को सामान्य रखा गया है

जल्द चुनाव की घोषणा : नगर निगम चुनाव की घोषणा को लेकर भी चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को चुनाव की घोषणा हो सकती है तो वही 24 सितम्बर को वोटिंग की संभावना जताई जा रही है हालाकि आने 2-3 दिनों में पूरी स्थिति साफ़ हो जायेगी

Comments are closed.