[post-views]

30 साल का हुआ World Wide Web, गूगल ने स्पेशल Doodle बनाकर किया विश

64

नई दिल्लीः दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल हो या फिर याहू ऐसी हजारों साइट्स हैं, जिनका अस्तित्व इंटरनेट की वजह से ही है. सर्च इंजन गूगल ने आज WWW यानी कि वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) की 30वीं सालगिरह पर एक खास डूडल बनाया है. इंटरनेट पर खोजी जाने वाली वेबसाइट से पहले लगा www उसमें प्रदर्शित होने वाले अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स का ग्रुप होता है, जिसको आपस में जोड़कर ही कोई वेबसाइट बन सकती है.

www की खोज का सारा श्रेय वैज्ञानिक टिम बर्नर ली को जाता है. टीम बर्नर्स ली ने www 1989 में यूरोपीय नाभिकीय अनुसंधान संगठन में काम करने के दौरान बनाया था. www की बनाने के बाद उन्होंने इसको 1992 में जारी किया था.

News Source : https://zeenews.india.com/hindi/

Comments are closed.