[post-views]

34 हजार युवाओं को पहली कलम से नौकरी दिलाने के लिए हूं वचनबद्ध : राकेश दौलताबाद

63

बादशाहपुर, 17 अक्टूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद आज क्षेत्र के खेड़ा झांझरोला, फरुखनगर, इकबालपुर, कालियावास, खेड़की, बाबूपुर, जहाजगढ़, दौलताबाद, धनवापुर, राम विहार, सूरत नगर सहित विभिन्न जगहों का आज तूफानी दौरा करते हुए डोर टू डोर लोगों से वोटों की अपील करने पहुंचे। इस दौरान लोगों के बीच अपना संबोधन रखते हुए राकेश ने लोगों को पिछले 15 सालों के दौरान किए गए अपने समाज हित के कार्यों को साझा किया। इस दौरान राकेश ने लोगों से सवाल पूछे कि आज वर्तमान में खड़े सभी पार्टियों के प्रत्याशी और पूर्व में इस क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी, क्या क्षेत्र के लोगों के बीच में पिछले 5 सालों में आप लोगों की समस्या सुनने के लिए आए, यदि नहीं तो आप इन प्रत्याक्षियों पर किस तरीके से विश्वास कर सकते हैं। कि यह लोग आपके काम आ सकते है। उन्होंने कहा कि मैं 15 सालों से आप लोगों के बीच लगातार आ रहा हूं, क्या आप लोग मुझे एक मौका नहीं दे सकते। ऐसा कहते ही लोगों ने हाथ उठाते हुए राकेश को गले लगाकर इस बार अपना समर्थन देने की बातें कहते हुए इस क्षेत्र से चुनाव जिताने का राकेश दोलताबाद को भरोसा दिलाया। राकेश दौलताबाद ने कहा कि आज उनके साथ खड़े क्षेत्र के यह युवा बेरोजगार हैं। जिन्हें वह विधायक बनकर सबसे पहले 2 प्रतिशत रिजर्वेशन कानून पास कराकर पहली कलम से करीब 34 हजार युवाओं को नौकरी दिलाने का कार्य करेंगे, जोकि अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया था। महाराष्ट्र सरकार की तरह गुरुग्राम में भी गुरुग्राम की उद्योगिक इकाइयों में 2 प्रतिशत आरक्षण के तहत यहां के युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी और गरीब किसानों को उनका हक दिलाने तथा व्यापारियों को सुविधाएं दिलाने के लिए सरकार से व्यापार ऋण के साथ-साथ अन्य योजनाएं दिलाने का कार्य करेंगे।

फोटो : बादशाहपुर विधानसभा में राकेश दौलताबाद स्वागत करते स्थानीय लोग

Comments are closed.