[post-views]

36 बिरादरी से मिल रहे आपार जनसमर्थन का हमेशा ऋणी रहूंगा : राकेश दौलताबाद

56

बादशाहपुर, 18 अक्तूबर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र निर्दलीय प्रत्याक्षी राकेश दौलताबाद ने शुक्रवार को धर्म कॉलोनी, डुंडाहेडा, जांगड़ा बाजार, सराय, दौलताबाद, नरसिंहपुर भाटी चौपाल, खटोला, खेडकी दौला टेम्पो स्टेंड, मोहम्मदपुर झाड्सा, सेक्टर 10ए, कादीपुर, कृष्णा नगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, बसई एनक्लेव फेज थ्री सहित विभिन्न जगहों का दौरा करते हुए लोगों से वोटों की अपील की इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए राकेश ने कहा कि चुनाव प्रचार से पहले पार्टी के नेता आप लोगों के बिच आकर आपका हाल जानने नही पहुंचे वह लोग आज मोदी और राहुल के नाम पर वोट मांग रहे ऐसे लोग कभी क्षेत्र का भला नही कर सकते उन्होंने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में लोगों के बिच एक-एक गली एक-एक घर में लोगों को चेहरे और नाम से जानते पहचानते है जिन्होंने पिछले 15 साल से मेरा साथ दिया है वह लोग आकर कभी भी मेरा हाथ पकड़ कर अपना काम कराने के हकदार है राकेश ने कहा कि चुनाव प्रचार में वह कोई भी झूठे वायदे और जुमलेबाज बात नही बोल रहे जमीनी स्तर पर सरकार के माध्यम जो भी जरूरत और अधिकारी तथा लोगो के हित में कार्य होंगे उन्हें वह अपनी पूरी ताकत लगाकर क्षेत्र के लोगों के लिए करने का कार्य करेगें बड़ी बड़ी जनसभाएं और लोगों का काफिला चाहे किसी का ज्यादा हो लेकिन लोग अंतर आत्मा से उनका साथ है जिसका उन्हें जनता भरोसा है उन्होंने कहा कि उन्हें ज्ञात है कि यदि वह विधायक चुने गये तो राकेश अपने द्वारा लोगों की सेवा में इतने ज्यादा समाजहित के कार्य कर देगा जिससे दुसरे व्यक्ति के लिए आगे चलकर यहाँ से सीट निकालना भारी बात हो जायेगी जनता के मिल रहे समर्थन से उनका जीत सुनिश्चित है इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

Comments are closed.