[post-views]

मिस्र में सैन्य कार्रवाई में 36 आतंकवादी मारे गये

53

काहिरा: मिस्र के उत्तरी और मध्य सिनाई में पिछले पांच दिनों में सेना की कार्रवाई में कम से कम 36 आतंकवादी मारे गये. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. उत्तरी और मध्य सिनाई में आतंकवाद के खात्मे के लिए फरवरी की शुरूआत में आरंभ किये गये एक व्यापक अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. मिस्र के सैन्य बलों ने एक बयान में बताया कि लगभग 345 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कई वांछित आतंकवादी भी शामिल हैं.

सेना के इन छापों के दौरान एक अधिकारी और तीन रंगरुटों की मौत हो गई, जबकि एक गैर-कमीशन अधिकारी और पांच जवान घायल हो गये. सशस्त्र बलों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों के 386 ठिकानों को नष्ट किया गया. बयान में बताया गया कि 17 वाहनों और 67 बिना लाइसेंस की मोटरबाइक को जब्त किया गया और नष्ट किया गया.

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2011 के बाद से उत्तरी सिनाई में कई आतंकवादी हमले हो चुके हैं.

Comments are closed.