[post-views]

47 कॉलोनियों को अब निगम देगा मूलभूत सुविधाएं : प्रदीप गुर्जर

63

PBK News, 6 अगस्त (अजय) :गुडग़ांव में अधिकतर कॉलोनी अवैध होने के चलते निगम की तरफ से मूलभूत सुविधाएं लेने में वंचित रह जाती थी, जिसमे सरकार को इन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं देंने में परेशानियां आ रही थी। परन्तु अब सरकार की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार डेढ़ साल पहले नगर निगम ने अवैध कॉलोनियों का सर्वे पूरा कर इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी। जिस पर अब मुहर लगने जा रही है। उक्त बातें ओ.बी.सी. मोर्चा का जिला अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर ने बोलते हुए कही।

उन्होंने कहा कि 47 कॉलोनियां में भीम कॉलोनी, बसई एंक्लेव-2, चंदन विहार, सराय अलावर्दी गांव का क्षेत्र, हरसरु गांव का क्षेत्र, गंगा विहार एवं चौमा गांव का क्षेत्र, हरि नगर एक्सटेंशन, रतन विहार -2, विष्णु गार्डन पार्ट-2, साई कुंज, श्रीराम कॉलोनी, अमानपुरा कॉलोनी, देवीलाल कॉलोनी, न्यू ज्योति पार्क, पटेल नगर एक्सटेंशन, शिव नगर, विकास नगर, बसई एंक्लेव एक्सटेंशन, सरस्वती एंक्लेव एक्सटेंशन, कृष्णा नगर, सूरत नगर फेज-1 एक्सटेंशन, सूर्या विहार, गुरुग्राम गांव का क्षेत्र पार्ट-1 व 2, अशोक विहार, फेज-2 एक्सटेंशन, टीकरी गांव का क्षेत्र, रामगढ़ की ढ़ाणी, सिकंदरपुर घोसी गांव का क्षेत्र, पावला खुसरुपुर, निहाल कॉलोनी, बादशाहपुर गांव का क्षेत्र, पार्ट एक व दो, सैनी खेड़ा, साहिब कुंज, प्रेमपुरी झाड़सा, पार्ट-1 व 2, झाड़सा एक्सटेंशन का क्षेत्र, हंस एंक्लेव, कैनकॉन कॉलोनी पार्ट -1 व 2, नाहरपुर रुपा गांव का क्षेत्र, नितिन विहार, बेगमपुर खटौला गांव का क्षेत्र, राजीव कॉलोनी, समसपुर गांव का क्षेत्र, घसौला गांव का क्षेत्र, वजीराबाद गांव का क्षेत्र, नाथुपुर गांव का क्षेत्र, इस्लामपुर गांव का क्षेत्र और ग्वाल पहाड़ी गांव के क्षेत्र को नियमित कर मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी।

Comments are closed.