[post-views]

5 करोड़ की लागत से हंश एन्क्लेव में बहेगी पेयजल धारा

44

बादशाहपुर, 9 जुलाई (अजय) : प्रदेश सरकार द्वारा गुड़गांव राजीव चौक पर स्थित हंश एन्क्लेव कॉलोनी को नियमित करते हुए जल्द नगर निगम प्रशासन द्वारा 5 करोड़ रूपये की लागत से हंश एन्क्लेव की एक-एक गलियों में पेयजल आपूर्ति के लिए लाइनें बिछाने का कार्य किया जाएगा वही इसके साथ पक्का रोड बनाने के लिए सभी गलियों में टाइल बिछाने का कार्य किया जाएगा जिसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य शुरू हो चूका है अगले एक सप्ताह में लोगों को पेयजल की आपूर्ति के लिए अधिकारीयों के साथ स्थानीय पार्षद द्वारा सर्वे कर कार्य शुरू कर दिया गया है राजीव चौक पर जल्द मुख्य लाइन से जोड़कर पानी का कनेक्शन मिलने के बाद लाइनों में सप्लाई आरम्भ कर दी जायेगी वही अंदर गलियों में पुरानी छोटी लाइनों को उखाड़ कर बड़ी लाइने दबाने का कार्य किया जाएगा जिसका प्लान तैयार करते हुए निगम द्वारा रणीनीति तैयार कर ली गई है उदयबीर अंजना ने बताया कि इसके साथ साथ शिव कॉलोनी, नितीन विहार तथा खांडसा गाँव में भी विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे है
पार्षद वर्जन :
पार्षद सुदेश अंजना के पति उदयबीर अंजना ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री राव नरबीर से मिलकर हंश एन्क्लेव की समस्याओं को लेकर खासतौर से पानी की समस्याओं को लेकर मंजूरी दिलाने का कार्य कर लिया है जिसके परिणाम अगले सप्ताह में लोगों को दिखेगें और एक एक गलियों में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा

Comments are closed.