[post-views]

5 दिनों तक साढ़े 9 से साढ़े 4 तक बिजली रहेगी बाधित

51

बादशाहपुर, 8 अप्रैल (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब डिविजन के अंतर्गत बादशाहपुर के मारुती कुंज, पीआर.भोंडसी, रिठोज, नया गाँव व् कुछ अन्य क्षेत्र में 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 5 दिनों में सुबह साढ़े 9 से शाम साढ़े 4 बजे तक बिजली पूरी तरह से बाधित रहेगी बिजली निगम के एस.डी.ओ. धर्मेन्द्र रूहिल ने बताया कि ओ.एफ.सी. कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा राजीव चौक सोहना हाइवे के निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई के चलते तथा लाइन सिफ्टिंग को लेकर कार्य चलेगा जिसके दौरान बिजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी

Comments are closed.