[post-views]

5 फीडरों पर 2 घंटे बिजली रहेगी बाधित

194

बादशाहपुर, 15 अप्रैल (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम साउथ सिटी सब डिविजन के अंतर्गत 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर 38 के टी-टू ट्रांसफार्मर पर मरमत कार्यो के चलते मंगलवार को सुबह 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक बिजली बाधित रहेगी एस.डी.ओ. विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 11 के.वी. हुड्डा मार्किट, इफ्फको 11 केवी फीडर, साइबर पार्क ए एंड बी तथा साइबर पार्क डी एंड ई सहित 11 के.वी. साइबर पार्क सी फीडर पर बिजली पूरी तरह से बाधित रहेगी मार्किट कार्यो के तुरंत बाद सप्लाई सुचारू रूप से बाहाल कर दी जायेगी

Comments are closed.