[post-views]

5 सालों में 2 अरब डॉलर निवेश करेगी वीएमवेयर

64

नई दिल्ली : प्रमुख उद्यम सॉफ्टवेयर प्रदाता वीएमवेयर ने भारत में अगले पांच सालों में दो अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है, जिसका उपयोग कंपनी अपने संयंत्र और कार्यबल के विस्तार के अलावा शोध और विकास गतिविधियों में करेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट गेलसिंगर ने यहां एक समारोह में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह निवेश कंपनी की वैश्विक निवेश रणनीति का हिस्सा है, जिससे कंपनी भारत में अपने कारोबार का विस्तार करेगी।
कैलिफोर्निया की पालो अल्टो स्थित मुख्यालय वाली यह कंपनी भारतीय बाजार में पिछले 13 सालों से आरएंडडी, बिक्री और विपणन तथा बिजनेस सपोर्ट सेवाएं प्रदान कर रही है और कंपनी के यहां 5,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जो स्थानीय और वैश्विक कारोबार को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

गेलसिंगर ने बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, हम भारत में वर्तमान में सही माहौल के लिए आभारी हैं, जहां वीएमवेयर भारतीय आईटी कर्मियों के लिए निवेश करेगी और नौकरियों का सृजन करेगी। साल 2015 में गेलसिंगर ने भारतीय बाजार में 50 करोड़ डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी।

Comments are closed.