[post-views]

500 जरूरतमंद परिवारों को वर्धन यादव ने किये कम्बल वितरित

56

गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र बादशाहपुर कस्बे में आज युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा के जन्मदिवस पर उनकी लम्बी आयु एवं उत्तम स्वास्थ की कामना करते हुए अपने पैतृक गाँव में जरूरतमंद करीब 500 परिवारों को कम्बल वितरित कर कोरोना से पीड़ित दीपेन्द्र हुड्डा के स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उनके साथ स्थानीय गणमान्य लोग भी मोजूद रहे, जिन्होंने वर्धन के इस सराहनीय कार्य में अपना हाथ बटाया। गुरुग्राम में ठिठुरती सर्दी के मौषम में गर्म कम्बल मिलने पर गरीब परिवारों के चेहरों पर बड़ी ख़ुशी देखने को मिली। जिसके बाद सभी लोगों ने वर्धन यादव का आभार जताया। वर्धन ने इस दौरान कहा कि देश में सुविधा सम्पन्न लोगों को इसी प्रकार से गरीबों व असहायों की मदद करते रहना चाहिए, ताकि भारत देश में किसी भी व्यक्ति की सर्दी लगने से मौत न हो और न ही वह बीमार पड़ सके। मानवता एवं व्यक्तिगत तौर पर हमे अपने आस-पास में बसे झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों का ध्यान रखना चाहिए समय समय पर उनकी इस प्रकार वस्त्र, भोजन तथा राशन के साथ मदद करते रहना चाहिएकहा कि सुविधा सम्पन्न लोगों को इसी प्रकार से गरीबों व असहायों की मदद करते रहना चाहिए।

Comments are closed.