बादशाहपुर, 27 जून (अजय) : नजफगढ़ ड्रेन के ओवरफ्लो के कारण धनकोट, मोहम्मदहेड़ी, खेडक़ी, माक्डौला, दौल्ताबाद, चंदू, बुढ़ेडा एवं धर्मपुर गांव की लगभग 5600 एकड़ जलमग्न भूमि पिछले कई वर्षो से बदहाल है। जिसको बचाने के लिए इंसाफ की गुहार क्षेत्र के पीड़ित किसान सरकार से लगा रहे है वायदा करके अब सरकार अपना वायदा नही निभा रही है जिस पर सरकार ने जल निकासी के लिए बांध बनाने का वायदा तो किया, लेकिन अब यह मामला सरकार ने रद्दी की टोकरी मे डाल कर छोड़ दिया है। उक्त मामला परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौल्ताबाद ने फिर से उठाते हुऐ सरकार से किसानों की जमीन के लिए सुध लेनी की मांग उठाई है। राकेश ने मांग करते हुऐ कहा कि नजफगढ़ ड्रेन में किसानों के मुताबि$क पिछले 15 वर्षो से सीवर व उधौगिक ईकाइयों का पानी भी नज$फगढ़ ड्रेन में पहुंचने लगा है। जिसको रोका जाना चाहिऐ।
नजफगढ़ ड्रेन के ओवरफ्लो के कारण धनकोट, मोहम्मदहेड़ी, खेडक़ी, माक्डौला, दौल्ताबाद, चंदू, बुढ़ेडा एवं धर्मपुर गांव की लगभग 5600 एकड़ भूमि में पिछले कई वर्षो से भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है, जबकि क्षेत्र के किसान चाहते कि गुरुग्राम इलाके में भी दिल्ली इलाके की तरह ड्रेन के साथ-साथ बांध का निर्माण किया जाएं। आपको बता दे कि प्रदेश सरकार ने जिला आयुक्त से इस पुरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी है। राकेश ने अपने शब्दों में कहा कि प्रदेश की सरकार कार्यवाही शुरू करे, अब लोकसभा चुनाव भी हो चुके है। क्योकि बांध बनाये जाने से गुरुग्राम इलाके के 8 गांवों के सेकड़ों किसानों की परेशानी दूर हो जायेगी। ड्रेन के ओवरफ्लो होने से दिल्ली का एक गांव रावता भी प्रभावित है। इसको लेकर दिल्ली सरकार को भी इस पर पहल करनी चाहिए और प्रदेश की सरकार को इसमें प्रभावित किसानों से बात करके किसानों को सर्किल रेट से चार गुणा मुआवजा दिया जाना चाहिए। राकेश ने कहा कि सरकार जल्द ही इस बारे में फेसला ले, ताकि किसानों को उनकी परेशानी से जल्द निजात मिल सके।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.