[post-views]

58 लाख रुपये की लागत से बनेगा सीएससी सेंटर : सुधीर सिंगला

234

गुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला ने सोमवार को राजेंद्रा पार्क में सीएससी सेंटर का भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि यह सीएससी सेंटर सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिस पर 58 लाख रुपये का खर्च आएगा। इस सेंटर के शुरू होने के बाद राजेंद्रा पार्क समेत इस क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी तरह की सुविधाओं को डिजिटल कर दिया है। अब जनता को बिना कोई खर्चा-पानी दिए सुलभ तरीके से काम हो रहे हैं। सरकार का यह सबसे बड़ा कदम है कि सभी योजनाओं, सभी तरह के कागजातों को बनवाने के लिए सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया है। यहां तक कि सरकारी कार्यालयों में फाइलों का आदान-प्रदान भी अब ऑनलाइन ही हो रहा है। अब कोई अधिकारी, कर्मचारी किसी की भी फाइल को रोक नहीं सकता। क्योंकि उसकी समय सीमा तय है। अगर किसी ने भी गलती से भी फाइल को रोका तो उस पर कार्यवाही भी हो रही है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि अब बुढ़ापा पेंशन समेत सभी तरह की पेंशन लोगों के खातों में आ रही है। यह 21वीं सदी का सबसे बड़ा बदलाव है कि लोगों को अपने कार्यों के लिए अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
सरकारी कार्यालयों का पूरी तरह से डिजिटलीकरण कर दिया गया है। जगह-जगह पर सीएससी सेंटर खोले गये हैं। जहां नहीं है, वहां पर यह काम जोरों पर जारी है। सीएससी सेंटर मतलब एक ही छत के नीचे सभी डिजिटल सुविधाओं का मिलना। यह अपने आप में अनूठा कार्य है। डिजिटल क्रांति के दौर में सरकार प्रदेश को आर्थिक बोझ से बचाने के लिए अब अधिकारियों को चंडीगढ़ नहीं बुलाती, बल्कि सभी को अपने-अपने जिलों में बैठे हुए ही बैठकें कर रही है। इससे समय और धन की बचत होती है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जनता के समर्थन से सरकार बेहतर काम कर रही है। भविष्य में जनसेवा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार काम करती रहेगी। इस अवसर पर क्षेत्र के योगेंद्र सारवान ने विधायक सुधीर सिंगला का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया।

Comments are closed.