[post-views]

6 महीनें से अधूरा डुंडाहेड़ा नाले का निर्माण, निगम प्रशासन मौन

60

PBK News, 15 जुलाई (अजय) : नगर-निगम गुडग़ांव द्वारा डुंडाहेडा गांव की किसी भी समस्यां को प्रशासन गम्भीरता से नही ले रहा है। जिसके चलते आज गांव में समस्यांओं की लम्बी लिस्ट बनी हुई है। डुंडाहेडा में करीब 6 माह पहले हनुमान मन्दिर चौक से राम चौक तक शुरू किये गये बरसाती पानी के नाले का निर्माण आज तक पूरा नही हो सका है।

  सरकार भले ही बरसात के दौरान जल जमाव की स्थिति से निपटने के दावे कर रही हो, लेकिन महीनों से अधूरे नाले निर्माण को लेकर कोई भी सख्त कदम नही उठाये गऐ है। बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके मुकेश शर्मा कहते है कि निगम अधिकारी डुंडाहेडा की समस्यां पर कोई ध्यान नही दे रहे है। लोगों की समस्याओं को अधिकारी रद्दी की टोकरी में डाल रहे है। नाला निर्माण नही होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वही अब बरसात के मौषम में जल जमाव की समस्यां से स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ जायेगी।

 स्थानीय निवासी बिरम प्रकाश, अनिल यादव, जोगेंद्र शर्मा, रमेश, लीलू, रविन्द्र लाम्बा, समसेर यादव, प्रकाश प्रसाद, नसीम खान, विकास यादव, पारस जैन, मनोज, राहुल, राजू यादव, संजय कुमार, रामनिवास, राज अतरु यादव सहित स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द डुंडाहेडा गांव के नाले के निर्माण की मांग की है। इस विषय में कई बार निगम अफसरों से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सम्पर्क नही हो सका।

डुंडाहेडा में महीनो से अधुरा बरसाती नाले का दृश्य

Comments are closed.