[post-views]

7 फीडरों पर सुबह ढेड़ घंटे बिजली रहेगी बंद

54

बादशाहपुर, 15 अप्रैल (अजय) : एक्स.ई.एन. सोहना एंड एक्स.ई.एन. एस.यू सेक्टर 38 गुरुग्राम के अंतर्गत 16 अप्रैल को 66 के.वी. सब-स्टेशन के टी-टू ट्रांसफार्मर पर मरमत कार्यो के चलते सुबह 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी एस.डी.ओ. शालिनी पन्नो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान क्षेत्र के अर्बन फीडर में हुड्डा मार्किट, सेक्टर 47, सेक्टर 38 तथा साइबर पार्क, ए एंड बी, डी.एंड ई, सन सिटी, ग्लोबल हेल्थ, जे.सी.एल.बी. सहित विभिन्न फीडरों पर सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी मरमत कार्यो के बाद सप्लाई सुचारू रूप से बहाल की जायेगी

Comments are closed.