[post-views]

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दिया ऐसा आदेश जिससे फूल जाएंगे बिल्डरों के हाथ-पांव

53

PBK NEWS | नोएडा: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबादमें बिल्डरों से जुड़ी हजारों शिकायतें रोज सामने आती रहती हैं. कई ग्राहकों को बिल्डरों के काम में क्वालिटी की कमी दिखती है तो कई की अन्य समस्याएं हैं. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जिला प्रशासन और प्राधिकरण से कहा कि वह जनता की गाढ़ी कमाई को हड़पने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

शर्मा ग्रेटर नोएडा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जीएसटी पर आयोजित एक गोष्ठी में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने यहां के तीनों विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिया. शर्मा ने कहा कि कुछ बिल्डर जनता की गाढ़ी कमाई का गबन कर भागने की फिराक में हैं. उन्हें हर हालत में रोका जाये तथा जनता के पैसे वापिस दिलवायें.

उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें ताकि नकल पर प्रभावी रूप से रोक लगायी जा सके.

उन्होंने जनपद के उद्यमियों की समस्या सुनने के बाद अफसरों को आदेश दिया कि उद्योगपतियों की समस्या को वरीयता से हल करें.

Comments are closed.