[post-views]

IAS की बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी विकास व आशीष की हर गतिविधि पर कैमरे की नजर

53

PBK NEWS | चंडीगढ़। आइएएस की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने और किडनैपिंग के प्रयास में गिरफ्तार विकास बराला और आशीष की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए हवालात के बाहर विशेष कैमरे लगाए गए हैं। एसएसपी और डीएसपी के मोबाइल फोन से यह कैमरे जुड़े हुए हैं। दोनों के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस अधिकारियों को ही उनके पास जाने की इजाजत है। अगर पुलिस अधिकारियों के अलावा कोई और जाता है तो उन्हें पहले रजिस्टर में एंट्री करनी होती है।

रिमांड के पहले दिन कई घंटे पूछताछ

विकास बराला और आशीष से रिमांड के पहले दिन पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। दोनों से अलग-अलग भी पूछताछ हुई। फिर दोनों के बयान मिलाकर देखे गए। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण एसएसपी ईश सिंघल और डीएसपी सतीश कुमार भी थाने में मौजूद रहे।

सीसीटीवी में आशीष दिखा बीयर लाते

पुलिस के हाथ सेक्टर-9 स्थित एक वाइन शॉप की सीसीटीवी फुटेज लगी है। इस फुटेज में आशीष वाइन शॉप में आता और फिर बीयर की बोतल लेकर जाता दिख रहा है। बीयर लेने आशीष अकेले वाइन शाप आया था। यह फुटेज 4 अगस्त रात 11.18 मिनट की है। इसके अलावा पुलिस कई अन्य निजी सीसीटीवी की फुटेज भी जुटाने में लगी है। बताया जा रहा है कि सेक्टर-26 के कॉलेज और स्कूल के कैमरों की डीवीआर हासिल की जा रही है।

थाने पर कड़ा पहरा

सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन के बाहर शुक्रवार को भी कड़ा पहरा रहा। दोनों रास्तों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। बैरिकेड लगाकर रास्ता रोके रखा। हर आने जाने वाले को पूछताछ के बाद ही अंदर भेजा गया।

Comments are closed.