[post-views]

गुजरात में इस साल स्वाइन फ्लू से 208 लोगों की मौत, यूपी में भी कई मामले सामने आए

59

PBK NEWS | अहमदाबाद / लखनऊ: गुजरात में इस साल जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू की वजह से 208 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित पूरे राज्य में स्वाइन फ्लू का तेजी से फैलता जा रहा है. गुजरात में एच1एन1 वायरस से संक्रमित 994 मरीज अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.

राज्य सरकार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी ने बताया कि प्रशासन 5,000 डॉक्टरों की मदद से स्वाइन फ्लू का प्रसार रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है.

विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में 1,883 व्यक्ति इस साल 1 जनवरी से 15 अगस्त तक एच1एन1 से संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा कि सरकार सभी ऐहतियाती उपाय कर रही है और जल्द ही स्वाइन फ्लू के मामले कम होंगे.

वहीं, उत्तर प्रदेश में 13 अगस्त तक 695 लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे, जिनमें से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्कूलों को एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें सुबह के समय होने वाली प्रार्थना सभाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.

Comments are closed.