[post-views]

डेरा प्रमुख व एसवाइएल के मुद्दे पर बादल और मनोहर की मुलाकात

45

PBK NEWS | चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख से जुड़े मामले में सीबीआइ कोर्ट का फैसला आने से ठीक पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर मुलाकात की। बुधवार शाम को हुई इस मुलाकात की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है। करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान एसवाईएल नहर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और केंद्र सरकार के रुख पर भी चर्चा होने की खबर है।

बादल बुधवार शाम को करीब पांच बजे जब मनोहर लाल के निवास पर पहुंचे, तब हरियाणा के मंत्री समूह की बैठक चल रही थी। मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्रियों ने बादल की अगुवानी की। बादल के आने के कारण मंत्री समूह की मीटिंग भी जल्द खत्म कर दी गई, जिस कारण अन्य मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई। मंत्री समूह में डेरा मुखी प्रकरण में सीबीआइ कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा की गई।

बादल और मनोहर लाल की मुलाकात के कारण सभी मंत्री बैठक खत्म कर चले गए। बादल और मनोहर की इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायियों ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा व पंजाब में भाजपा को समर्थन दिया था।

दूसरा हाल ही में पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अभूतपूर्व घटनाक्रम के बीच अकाल तख्त साहिब से डेरा मुखी को माफी भी मिल गई थी। पिछले कई दिनों से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कभी एसवाईएल तो कभी किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में दोनों राज्यों के नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को काफी अहम है।

Comments are closed.