[post-views]

शर्मसार हुई इंसानियतः सड़क पर तड़पता रहा इंसान, बगल से गुजरते रहे लोग

36

PBK NEWS | नई दिल्ली। कहते हैं कि दिल्ली दिलवालों का शहर है, लेकिन आजादी की शाम जश्न में डूबे लोगों पर कुछ ऐसा खुमार चढ़ा कि वे इंसानियत भूल गए। सड़क पर तड़पते एक युवक की मार्मिक पुकार पर भी उनका दिल नहीं पसीजा। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल एक युवक करीब घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा।

उसने सैकड़ों राहगीरों से मदद की गुहार लगाई, हाथ जोड़े और मिन्नतें कीं, लेकिन उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कोई दिलदार सामने नहीं आया।

बुधवार सुबह पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी तो बेहोशी की हालत में खून से लथपथ युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शुक्र है कि युवक की सांसों ने दगा नहीं दी। वह अब खतरे से बाहर है, लेकिन अपने साथ हुए इस हादसे को नहीं भुला पा रहा है।

उप्र के बिजनौर जिले के बजवाड़ा गांव निवासी नरेंद्र (35) जयपुर में निजी वाहन चलाते हैं। मंगलवार शाम 5:30 बजे वह जयपुर से दिल्ली आए। वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर बस से उतरे और बिजनौर की बस पकड़ने जा रहे थे।

मोनेस्ट्री के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने नरेंद्र को टक्कर मार दी। रीढ़ की हड्डी में तगड़ी चोट लगने के कारण वह वहीं गिर पड़े। नरेंद्र ने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

मानो इतना कम था कि एक राहगीर उनके पास आया और जेब में पड़े रुपये निकालकर भाग गया। नरेंद्र रात भर सड़क पर पड़े दर्द से बिलबिलाते रहे। सुबह 8 बजे पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों ने खून से लथपथ नरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया।

Comments are closed.