[post-views]

BSNL ने मोबिक्विक के साथ साझेदारी कर पेश किया मोबाइल वॉलेट, जानें इसके बारे में

45

PBK NEWS | नई दिल्ली। मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। यूजर्स नकद भुगतान को छोड़ ऑनलाइन या मोबाइल वॉलेट को तवज्जो दे रहे हैं। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया के बाद सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी अपना मोबाइल वॉलेट लॉन्च कर दिया है। इस वॉलेट के जरिए कंपनी के मौजूदा 10 करोड़ ग्राहक बिल भुगतान या कोई भी ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर पाएंगे। इस वॉलेट को पेमेंट सिस्टम और डिजिटल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने बनाया है।

क्या है संचार मंत्री का कहना?

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, “इस सह-ब्रांडेड वॉलेट से सभी ग्राहकों को भुगतान में आसानी होगी जबकि ग्रामीण इलाकों में भी फाइनेंशियल इन्कलूजन (Financial Inclusion) को समान रूप से मजबूत करना होगा, जिसे अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। डिजिटल होना समय की जरूरत है और यह भागीदारी निश्चित रूप से सही दिशा में उठाया गया कदम है।” आपको बता दें कि बीएसएनएल के वॉलेट से यूजर्स ऑनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग आदि जैसे काम आसानी से कर पाएंगे।

बीएसएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्वत ने कहा, “बीएसएनएल और मोबिक्विक के बीच इस रणनीतिक भागीदारी से देश को कैशलेश समाज बनाने में मदद मिलेगी, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है।” वहीं, मोबिक्विक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिपिन प्रीत सिंह ने कहा, “बीएसएनएल वॉलेट लोगों को बिलों का भुगतान करने, अपने फोन को रिचार्ज करने तथा अपने दैनिक खरीदारी का भुगतान सेकेंडों में करने की सुविधा देगा।”

अमेजन पे भी किया गया पेश:

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भी अपनी पेमेंट सर्विस यानि अमेजन पे भारत में पेश कर दी है। इसके जरिए यूजर्स मोबाइल रीचार्ज करा सकते हैं। इसे एक वॉलेट सर्विस के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। यह नया फीचर अमेजन की वेबसाइट और एप में लिस्ट कर दिया गया है। फिलहाल यह बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन जल्द ही इसे हर यूजर के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

Comments are closed.