[post-views]

भाजपाई मुख्यमंत्रियों के साथ कल बैठक करेंगे मोदी, शाह

61

PBK NEWS | नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। 13 मुख्यमंत्रियों और छह उप मुख्यमंत्रियों के अलावा इसमें कुछ केंद्रीय मंत्रियों के भी भाग लेने की संभावना है। 2014 में भाजपा के केंद्र की सत्ता में आने के बाद से पार्टी के मुख्यमंत्रियों के साथ यह मोदी की तीसरी बैठक है।

बैठक में प्रधानमंत्री पार्टी शासित राज्यों में विकास कार्यो का जायजा लेने के अलावा सुशासन के सूत्र भी देंगे। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसका महत्व इसलिए ज्यादा माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी ने 2019 की तैयारियों के लिए लक्ष्य भी तय कर लिया है।

ऐसे में मुख्यमंत्रियों को भी अभी से चुनाव के बाबत कमर कसने को कहा जा सकता है। बैठक के एजेंडे में मुख्यत: केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन, राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विशेष योजनाओं, केंद्र -राज्य सामंजस्य जैसे मुद्दे शामिल हैं।

Comments are closed.