[post-views]

राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहने पर जम्मू-कश्मीर के तीन मुस्लिम युवकों पर केस

50

PBK NEWS | हैदराबाद। सिनेमा हाल में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर जम्मू-कश्मीर के तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये मुस्लिम युवक सिनेमा घर की सीट पर बैठे रहे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उस समय वहां मौजूद थे। उन्होंने संचालक को सूचना देने के साथ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ।

पुलिस का कहना है कि युवक एक निजी कॉलेज में अध्ययनरत हैं। वो राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के इलाके में स्थित सिनेमा घर में गए थे। पूछताछ में पता चला कि वो जम्मू-कश्मीर के हैं। पुलिस ने नेशनल ऑनर एक्ट 1971 के तहत केस दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

तीनों युवक तकरीबन बीस साल की उम्र के हैं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा था कि सिनेमा हाल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान जरूर बजाया जाए। सभी का उस दौरान खड़े होना अनिवार्य है।

Comments are closed.