[post-views]

हरियाणा सरकार ने खेमका समेत 12 आइएएस अधिकारियों के किए तबादले

45

PBBK NEWS | चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सोमवार को डा. अशोक खेमका समेत एक दर्जन प्रशासनिक सचिवों के तबादले कर दिए। इनमें नौ अतिरिक्त मुख्य सचिव और तीन प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैैं। सरकार ने सीनियर आइएएस अधिकारी डा. केके खंडेलवाल, पीके दास और आरआर जोवल को पावरफुल किया है। जबकि नवराज संधू, एसएस ढिल्लो और रजनी सेखरी सिब्बल की पावर कम की है। खेमका का करीब सवा साल बाद तबादला हुआ है।

विकास एवं पंचायत विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू को धीरा खंडेलवाल के स्थान पर सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। नवराज संधू ने पंचायती जमीन उद्योगों को स्थानांतरित करने में हाथ खड़े कर दिए थे, जिसकी वजह से उनका तबादला किया गया है।

हुड्डा सरकार में पावरफुल रहे एसएस ढिल्लो से परिवहन विभाग छीन लिया गया है। उन्हें पीके महापात्रा की जगह महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रहते ढिल्लो की ट्रांसपोर्ट पॉलिसी की वजह से सरकार को कर्मचारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था।

एनसीआर के वन अधिकारियों के निशाने पर चल रहे वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसके गुलाटी को एसएन राय के स्थान पर मत्स्य पालन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके महापात्रा को संजीव कौशल व रजनी सेखरी सिब्बल के स्थान पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाने के साथ ही पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. केके खंडेलवाल को सरकार ने स्कूली शिक्षा (प्राइमरी, मिडल, हाई व सीनियर सेकेंडरी) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का काम देखेंगे। हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह समिति के प्रधान कार्यकारी अधिकारी और खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी उनके पास रहेगा।

पशुपालन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रजनी सेखरी सिब्बल को अशोक खेमका के स्थान पर साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड की चेयरपर्सन नियुक्त किया है। गेस्ट शिक्षकों के मामले में पीके दास का स्टैंड सरकार को रास नहीं आया। ऐसे में उन्हें शिक्षा विभाग से हटाकर बिजली विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरआर जोवल को परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। सहकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल को पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। मत्स्य विभाग के प्रधान सचिव एसएन राय को वन एवं वन्य जीव विभाग का प्रधान सचिव लगाकर पावरफुल किया गया है।

बिजली और सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी को सिंचाई विभाग का प्रधान सचिव और विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हैं। विज्ञान एवं तकनीक विभाग के प्रधान सचिव अशोक खेमका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।

वी उमाशंकर को सिरसा का जिम्मा सौंपा

सरकार ने वरिष्ठ आइएएस वी उमाशंकर को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर आने वाले फैसले के मद्देनजर सिरसा में नियुक्त किया है। वे आगामी आदेशों तक सिरसा जिला प्रशासन की सहायता करेंगे। उमाशंकर गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। सरकार ने उनकी जगह आनंद मोहन शरण को सीईओ पद पर नियुक्त कर दिया था। उमाशंकर को प्राधिकरण का सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है।

Comments are closed.