PBK NEWS | मुंबई। शिवसेना ने ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वाले मुसलमानों को राष्ट्रविरोधी घोषित करने और उन्हें मताधिकार से वंचित करने की मांग की है। पार्टी ने औरंगाबाद महानगरपालिका (एएमसी) में वंदे मातरम के मुद्दे पर शनिवार को हुए हंगामे की निंदा की। एआइएमआइएम के तीन पार्षद एएमसी में वंदे मातरम गान के दौरान सीट पर बैठे रहे थे।
पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ और ‘दोपहर का सामना’ के संपादकीय में कहा गया है कि हम वंदे मातरम के विरोध या अपमान को गंभीर अपराध के समान मानते हैं। शिवसेना ने कहा कि ये लोग अपने समुदाय में गलत चीज को फैलाते हैं और इस्लाम की हत्या कर रहे हैं।
इनकी विकृत सोच के चलते इस्लाम खतरे में है। ये लोग इतने अहंकारी हो गए हैं कि यहां तक कहते हैं कि भले ही भारत से बाहर कर दिया जाए, वंदे मातरम नहीं कहेंगे।
संपादकीय में कहा गया है कि जब सरकार गौरक्षकों के साथ कड़ाई से निपट सकती है तो वंदे मातरम का विरोध करने वालों के साथ भी वैसी ही सख्ती की जानी चाहिए। इसका विरोध करने वालों को राष्ट्रविरोधी माना जाना चाहिए और उनके मतदान का अधिकार निरस्त किया जाना चाहिए।
Comments are closed.