[post-views]

दिल्ली में टला बड़ा हादसा, स्टेशन पर देखते-देखते अचानक झुक गई पैसेंजर ट्रेन

54

PBK NEWS | नई दिल्ली । यूपी के मुजफ्फरनगर (खतौली) में शनिवार को हुए ट्रेन हादसे में घायलों का जहां अब भी उपचार चल रहा है वहीं, दिल्ली में मंगलवार को फिर एक बड़ा ट्रेन हादसा टला है। दिल्ली स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज शकूरबस्ती-पलवली ईएमयू अचानक झुक गई।

ट्रेन के इस तरह झुकने से इसमें सवार यात्रियों की सांसें अटक गईं। यह पूरी घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 पर हुई।

बताया जा रहा है कि शायद ट्रैक में खराबी है, इसी के चलते सवारियों से भरी पैसेंजर ट्रेन झुकी है। बावजूद इसके यह मामला गंभीर है। रेल कर्मचारियों ने 15 से 20 मिनट की कवायद के बाद ट्रेन को निकाला।

बता दें कि ट्रैक में खराबी के चलते ही मुजफ्फरनगर (खतौली) में उत्कल एक्सप्रेस के दर्जनभर डिब्बे न केवल पटरी से उतरे, बल्कि एक दूसरे पर भी चढ़ गए। इसके चलते 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि तकरीबन 100 लोग घायल हैं।

यहां पर बता दें कि जहां पर आज यह घटना हुई इसी प्लेटफार्म पर कल नए जीएम ने मुआयना भी किया था। गौर करने वाली बात है कि इस साल जून महीने में इसी प्लेटफार्म पर पलवल ईएमयू दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे।

Comments are closed.