PBK NEWS | नोएडा । एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) लीकेज से होने वाली दुर्घटनाओं को अब रोका जा सकेगा। एमिटी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. वीके जैन ने एक ऐसा सेंसर तैयार किया है जो गैस लीक होते ही अलार्म व सांकेतिक लाइट के जरिये सूचना देगा। इतना ही नहीं, अगर आप घर से बाहर हैं तो मोबाइल पर मैसेज भी मिलेगा।
डॉ. वीके जैन बताते हैं कि वे अक्सर अखबारों में गैस लीकेज से होने वाली दुर्घटनाओं की खबर पढ़ा करते थे। इसके बाद सोचा कि क्यों न कोई ऐसा यंत्र बनाया जाए जो गैस लीक होते ही सावधान कर दे। करीब तीन साल के शोध के बाद एलपीजी लीक डिटेक्टर सेंसर तैयार हुआ। सेंसर को देश की तमाम प्रमुख पेट्रोलियम कंपनियों ने सराहा है। यह शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल में भी प्रकाशित हुआ है।
ऐसे काम करता है एलपीजी लीक डिटेक्टर सेंसर
लीक डिटेक्टर सेंसर में एक नैनो मैटेरियल फिल्म लगी है जो एलपीजी के लिए सेंसेटिव होती है। जैसे ही गैस लीक होती है, इस फिल्म की रजिस्टेंस बदल जाती है और अलार्म बजने लगता है।
पीएनजी लीकेज पर भी काम जारी
डॉ. वीके जैन बताते हैं कि अब अधिकतर घरों में पीएनजी की सप्लाई हो रही है। इसे देखते हुए पीएनजी गैस लीकेज डिटेक्टर सेंसर पर भी काम किया जा रहा है।
जल्द ही आएगा बाजार में
एलपीजी लीक डिटेक्टर सेंसर की पेट्रोलियम कंपनियों ने सराहना तो की है, लेकिन कहती हैं कि वे सिर्फ यूजर हैं। अगर कोई कंपनी बड़ी संख्या में उत्पादन (बल्क प्रोडक्शन) करती है तो वे इसे एलपीजी उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगी। डॉ. वीके जैन कहते हैं कि हमारी कई कंपनियों से बल्क प्रोडक्शन के लिए बातचीत चल रही है।
Comments are closed.