[post-views]

मंत्री राव नरबीर के क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरे, अफसरों को मौके पर निर्देश

81

गुड़गांव, 24 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर से विधायक एवं केबीनेट मंत्री राव नरबीर ने आज सुबह करीब 9 बजे से बादशाहपुर कस्बा एवं फाजिलपुर सहित कई जगह पैदल मार्च करते हुए गली गली घूम कर लोगों से विकास कार्यो का जायजा लिया वही लोगों से क्षेत्र में वर्तमान समस्याओं की जानकारी लेते हुए तत्काल प्रभाव से दूर करने के लिए मौके पर साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारीयों को निर्देश जारी करते हुए जल्द रिपोर्ट सोपने की बातें कही उन्होंने कहा कि जो भी कार्य अभी तक लटके हुए थे उन्हें तुरंत प्रभाव से शुरू किये जाएँ एवं सभी मूलभूत सुविधाओं से लोगों को सम्पन किया जाएँ बादशाहपुर कस्बे के दरबारीपुर रोड, कादरपुर रोड, टिकली रोड, बादशाहपुर मुख्य बाजार तथा अन्य स्थानों पर पैदल निकलते हुए मंत्री नरबीर ने लोगों से समस्याएं सुनते गये और अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कल नही अभी आज ही दूर करने के निर्देश दिए मंत्री के एक्शन को देखते हुए स्थानीय लोग भी जोश में आये और अफसरों की कमियों को मौके पर गिनाने लगे जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री नरबीर ने अफसरों की क्लास लेते हुए समस्याओं तथा शिकायतों को तय समय में दूर करने की बातें कही

Comments are closed.