[post-views]

झाड्सा खेल स्टेडियम पर ध्यान दें प्रशासन : अरुण ठाकरान

50

PBK News, 27 जुलाई (ब्यूरो) : झाड्सा खेल स्टेडियम का मुद्दा एक बार फिर से अरुण ठाकरान ने उठाते हुए प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की मांग की है वही उन्होंने बोलते हुए कहा कि गुडगाँव नगर निगम की लापरवाही आज भी झाड्सा गाँव झेल रहा है जिसके चलते आज क्षेत्र की गलियाँ उबड़ खाबड़ तथा बदहाल स्थिति से गुजर रही है स्थानीय लोगों ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा उन्हें हाउस टेक्स तथा अन्य प्रोपर्टी टेक्स तो थमाए जा रहे है, लेकिन आज तक उन्हें मूलभूत सुविधाए देने में निगम फेल शाबित हुआ है अरुण ने बोलते हुए कहा कि किसी भी हाल में स्थानीय लोगों को वह हर सम्भव मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास करेगें ताकि लोगों को उनका हक मिल सके अरुण ठाकरण ने बोलते हुए कहा कि क्षेत्र का खेल स्टेडियम अपनी बदहाली के चलते आंसू बहा रहा है जिसकी तरफ प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है जिसकी वजह से आज खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटक गया है लेकिन उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जल्द निगम आयुक्त से मिलकर क्षेत्र की मुख्य समस्याओं को तुरंत प्रभाव से दूर करने के लिए प्रयास किया जाएगा

  अरुण ने बताया कि लोगों का कहना है कि क्षेत्र में काफी जगह दुषित पानी की सप्लाई हो रही है वही काफी जगह बिजली के अघोषित कट लग रहे है फ्यूज उड़ने पर अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नही देते जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जल्द लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाये जायेगें

 

Comments are closed.