[post-views]

LIVE : बवाना विस उपचुनाव में AAP की बड़ी जीत, BJP दूसरे स्‍थान पर

53

PBK NEWS | नई दिल्ली । दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने बवाना उपचुनाव में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ पार्टी ने अपनी सीट बरकरार रखी है। 23 अगस्त को हुए चुनाव में AAP के उम्मीदवार राम चंद्र ने 24052 मतों भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को पटखनी दी है। वहीं, कांग्रेस को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है। 22वें राउंड के बाद भारी बढ़त को देखते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम चंद्र की जीत तय मानी जा रही थी। वहीं, शुरुआत में बढ़त बनाने वाली कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार काफी पिछड़ गए हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार वेद प्रकाश दूसरे स्थान पर आ गए।

27वें राउंड के बाद 

आप- 59886

भाजपा- 35834

कांग्रेस- 31919

इससे पहले सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ। बवाना में भाजपा के वेदप्रकाश, आम आदमी पार्टी के रामचंद्र और कांग्रेस की ओर से सुरेंद्र कुमार मैदान में थे। गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाई जानी है। ऐसे में मतगणना के दौरान सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया था।

कहीं कोई उपद्रवी खराब माहौल का फायदा उठा कर मतगणना को प्रभावित करने का प्रयास न करे इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर बड़े पैमाने पर सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया था। वहीं, आवश्यकता पड़ने पर बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स भी बुलायी जा सकती थी। राजधानी में धारा-144 पहले से ही लागू है।

बवाना विधानसभा से पहले वेदप्रकाश आम आदमी पार्टी के विधायक थे जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे इसी कारण यहां दोबारा चुनाव कराना पड़ा। उपचुनाव के लिए 23 अगस्त को मतदान हुआ था। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग भी कराई गई है।

यदि कोई प्रत्याशी मतगणना की प्रक्रिया या परिणामों पर सवाल उठाता है तो उसे निर्धारित प्रक्रिया के तहत विडियो रिकॉर्डिंग भी दिखायी जा सकती है।

सिर्फ 45 फीसद हुआ है मतदान

कम वोटिंग के चलते बवाना विधानसभा सीट पर उपचुनाव काफी दिलचस्प हो गया। बवाना में 2.94 लाख से अधिक मतदाता हैं। बावजूद इसके 23 अगस्त को आधे से भी कम यानी महज 45 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया था।

Comments are closed.