[post-views]

संप्रदाय, धर्म, व्यिक्ति के नाम पर आस्थाद के आधार पर हिंसा की इजाजत नहीं : प्रदीप गुर्जर

38

गुडग़ांव, 28 अगस्त (ब्यूरो) : ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर ने बोलते हुए कहा कि संप्रदाय, धर्म या व्यइक्ति के नाम पर आस्था के आधार पर हिंसा की इजाजत नहीं दी जा सकती। कानून हाथ में लेने का इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। हर व्याक्ति को कानून का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए यह बात कही।

देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात में हरियाणा में हुई आस्था के नाम पर बिना नाम लिए हिसां पर चिंता जताते हुए सख्त संदेश देते हुए संप्रदाय, धर्म या व्यरक्ति के नाम पर आस्था के आधार पर हिंसा की इजाजत नहीं करने की बात कही है। इसके साथ सख्त हिदायत देते हुए सा$फ कर दिया है कि किसी भी सुरत में हिंसा करने वालों को नही बक्शा जाएगा। पी.एम. द्वारा मन की बात पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने अपनी प्रतिकिया व्यक्त की है।

Comments are closed.